उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए की जाये आवश्यक कार्रवाईः-डीएम


ग्लोबल टाइम्स -7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में फर्नीचर की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। विद्यालयों की अवस्थापना सुविधाओं में सुधार के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाये। टायलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। भरावन एवं हरपालपुर विकास खण्ड में टायलीकरण की खराब प्रगति के लिए जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारियों से नियमित संवाद करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को नियमित समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय सुनिश्चित किये जायें। भरावन, भरखनी एवं हरपालपुर में खराब प्रगति के लिए कड़ी फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने प्रधान एवं सेक्रेटरी से निरंतर बातचीत करते रहने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिए। उन्होंने निर्माणाधीन कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों का निर्माण तेजी से कराने के निर्देश दिए। बच्चों की कक्षा एवं हॉस्टल में बिजली की व्यवस्था ठीक रखी जाए। फटी चादरों को तत्काल बदलने की व्यवस्था रखी जाए। रसोईघर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। मार्च में बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button