पशु सहायता केंद्र खण्डहर में तब्दील

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
24दिसम्बर
कानपुर देहात।
विकासखंड मैथा के बड़ागांव औनहा में बना पशु चिकित्सालय सहायता केंद्र जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है और अस्पताल खंडार में तब्दील हो रहा है। डॉक्टरों के न आने पर केंद्र पर ताला लटकता रहता है जिससे पशुपालक अपने अस्वस्थ पशुओं का उपचार प्राइवेट डाक्टरों से करवाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल तो बना है लेकिन कोई यहां डॉक्टर है भी या नहीं क्योंकि अस्पताल में केवल ताला ही पड़ा दिखाई देता है ।

जिसकी चाभी ग्राम प्रधान पुत्र के पास रहती है। ऐसे में जिम्मेदारों की साफ उदासीनता का साक्ष्य प्रमाण देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पशु चिकित्सालय खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। बड़ी-बड़ी घास आसपास फैली गंदगी इसका जीता जागता उदाहरण है ।ग्रामीणों में मोहन शुक्ला, श्रवण कुमार, सुरेश ,मोनू, रामअवतार, छोटे ,धीरू आदि लोगों ने बताया कि पशु चिकित्सालय तो है लेकिन डॉक्टर नहीं, जिसके चलते पशुपालक अपने अस्वस्थ पशुओं का उपचार प्राइवेट डाक्टरों से करवाने को मजबूर हैं। जिससे उन्हें अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही है अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार इस ओर अपना रुख कब करते हैं।