उत्तर प्रदेशलखनऊ

नोवा ग्रेस हॉस्पिटल अकबरपुर द्वारा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर
19 जनवरी 2023

रूरा कानपुर देहात_ रूरा कस्बे के गणपति वाटिका गेस्ट हाउस में अमर उजाला फाउंडेशन व नोवा ग्रेस हॉस्पिटल अकबरपुर द्वारा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विजय शंकर कौशल अध्यक्ष प्रेस क्लब कानपुर देहात द्वारा किया गया विशेष सहयोगी के रुप में विमल पत्रकार एवं उनकी टीम का रहा
जिसमें कानपुर के विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा निशुल्क सलाह, ब्लड टेस्ट व दवाइयों का वितरण किया गया ।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 150 मरीजों का निशुल्क परीक्षण व निदान किया गया
कैंप में एम डी पैथ लैब द्वारा निशुल्क ब्लड टेस्ट किया गया।
धर्मात्मा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित अकबरपुर ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें रक्तदान करने वालों में श्री. दिनेश कुमार थाना प्रभारी रूरा तथा कमलेश शर्मा, राकेश , अनिरुद्ध, दिनेश कुमार गौतम , विजय कुमार, राहुल, प्रिंस , ज्ञान सिंह ,आकृति….आदि ने अपना रक्तदान किया
नोवा ग्रेस हॉस्पिटल के निर्देशक डॉक्टर ए पी मौर्या, डॉ अजय गौतम, डॉ. महजबी नदीम ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें स्वस्थ रहने की सलाह दी।
नोवा ग्रेस हॉस्पिटल के निदेशक कंचन श्रीवास्तव , विजय शंकर कौशल व स्टाफ – रूपेश ,आकृति, डॉ नफीस, सोहेल, रितेश मरीजों, पंकज मौर्या ने कैंप में सहयोग किया ।
कार्यक्रम में रूरा के वरिष्ठ उद्योगपति और समाजसेवी रामजी गुप्ता सहित दिनेश पालीवाल ,राजोल शुक्ला , गिरजेश द्विवेदी , रामबाबू शुक्ला , बीडी कुशवाह , प्रमोद कुमार शुक्ला , मोहन कुमार यादव आदि उपस्थित रहे.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button