उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी कर-करेत्तर की बैठक

वसूली के लिए व्यापक कार्य योजना के अनुसार कार्य करने के निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

बी जी मिश्र
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों को 18 जनवरी को होने वाले निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन की जानकारी दी तथा अपने-अपने क्षेत्रों में उद्योग बन्धु से संपर्क करने को कहा। बैठक शुरू करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वसूली के लिए व्यापक कार्ययोजना के अनुसार कार्य किया जाए। स्टाम्प विभाग को अंतर्विभागीय समन्वय से वसूली की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। बिजली विभाग को लक्ष्य पूर्ण करने के लिए गंभीर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने वरिष्ठ बांट-माप निरीक्षक की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। नगरीय निकायों को कर चोरी रोकने के फुलप्रूफ उपाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी भी समय-समय पर जाँच करते रहें। उन्होंने नगर निकायों के बड़े बकायेदारों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी बिलग्राम को वसूली की खराब प्रगति पर नाराजगी जतायी। माधोगंज में वसूली की अच्छी प्रगति को लेकर उन्होंने सराहना की। कछौना में वसूली की खराब प्रगति को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button