उत्तर प्रदेशलखनऊ

बीती रात सूने घर को साफ करते हुए चोरों ने किया एक और इजाफा


चोरों के आगे पुलिस हुई नतमस्तक
अब तक हुई घटनाओं का नहीं हुआ खुलासा
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मरहमताबाद गाँव में सूने पड़े घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए अपने कार्य में एक और इजाफा कर लिया और घर में रखी नकदी सहित सोने व चांदी के आभूषण पार कर दिए |
गाँव मरहमताबाद निवासी रावेन्द्र सिंह अपनी पत्नी के साथ दो दिन पूर्व कल्यानपुर कानपुर नगर स्थित घर बनवाने गये थे, गाँव के घर में ताला लगा था, घर की देखरेख बड़े भाई कर रहे थे| बीती रात अज्ञात चोरों ने घर की छत पर चढ़कर आंगन में लगा जाल काटकर रस्सी के सहारे घर में दाखिल हुए और कमरे में रखे बक्से से मकान बनवाने हेतु रखे ₹ 2.5 लाख नकद तथा सोने व चांदी के आभूषण सहित कुछ अन्य सामान भी चोरी करके अपने साथ ले गये, बड़े भाई द्वारा सुबह पशुओं को चारा देने के लिए जब घर खोला तो वहाँ अस्त व्यस्त हुए सामान को देख कर अवाक रह गए |
बड़े भाई द्वारा 112 नं० पर सूचना देने पर पहुंची पुलिस द्वारा प्रारम्भिक जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन हेतु फोरेंसिक टीम को बुलाया, कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा तथा घटना के खुलासा का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button