उत्तर प्रदेशलखनऊ

ठाकुर केशवदेव बनाम शाही ईदगाह केस में अब २५ जनवरी को होगी सुनवाई

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा । ठाकुर केशवदेव बनाम शाही ईदगाह केस में एडीजे षष्टम अवधेश पांडे की अदालत में पक्षकार ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश के खिलाफ ईदगाह के कोर्ट कमीशन की मांग की है, जबकि ईदगाह पक्ष ने सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश ७ नियम ११ के आदेश को बरकरार रखने की प्रार्थना की। पक्षकार के अधिवक्ता की अनुपस्थिति के कारण अदालत में इस पर बहस नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई के लिए २५ जनवरी की तारीख तय की है।


ठाकुर केशव के पक्षकार एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र माहेश्वरी तथा अन्य द्वारा किए गए १३.३७ एकड़ जमीन के दावे पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने पहले आदेश ७ नियम ११ के तहत केस की स्थायित्व पर सुनवाई का आदेश दिया। जिसके खिलाफ पक्षकारगण जिला जज की अदालत गए। जिला जज की अदालत द्वारा केस को सुनवाई के लिए एडीजे षष्टम की अदालत भेजा।बृहस्पतिवार को वादी के अधिवक्ता तथा वादी राजेंद्र माहेश्वरी के अनुपस्थित रहने के कारण बहस नहीं हो सकी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अदालत ने अगली सुनवाई के लिए २५ जनवरी की तारीख तय की है। केस की सुनवाई के दौरान ईदगाह कमेटी के सचिव एडवोकेट तनवीर अहमद, अधिवक्ता नीरज शर्मा, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम मौजूद रहे।
मीना मस्जिद केस में पक्षकार ने की अमीन रिपोर्ट भेजे जाने की मांग श्रीकृष्ण जन्मस्थान से सटी हुई मीना मस्जिद केस में पक्षकार ने मस्जिद की अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने की मांग की। अदालत ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के हाजिर न होने के कारण अगली तारीख १६ फरवरी मिली है। वहीं, पक्षकारगण के अधिवक्ता ने केस के कागजात वादी पक्ष को सौंप दिए।अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मीना मस्जिद को अवैध बताते हुए हटाए जाने की मांग की है। इस मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में चल रही है। बृहस्पतिवार को न्यायालय में वादी दिनेश शर्मा के अधिवक्ता दीपक देवकीनंदन शर्मा ने केस के समस्त कागजात मीना मस्जिद इंतजामिया कमेटी के अधिवक्ता जीपी निगम को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के हाजिर न होने के कारण अदालत ने पैरवी के आदेश किए हैं। उन्होंने अदालत से मीना मस्जिद की अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने की मांग की है I

Global Times 7

Related Articles

Back to top button