उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी अपूर्वादुबे व सिद्धार्थ शंकर मीणा ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर बदरका मेले का शुभारंभ किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

 उन्नाव अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 117 वीं जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय बदरका मेला का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों,  बच्चों के गीत और मनमोहक नृत्य के जरिये देशभक्ति तथा आजाद के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी दी गयी।विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की प्रदर्शनी लगाकर जन सामान्य को लाभान्वित किया गया।


इस अवसर पर आयोजित विकास प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की गयी।डीएम ने आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमर शहीद ने उन्नाव जनपद का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को आजाद के जीवन से देश के प्रति सर्वस्व समर्पण की प्रेरणा लेनी चाहिए।कहा कि बदरका में आजाद के जीवन से संबधित संग्रहालय बनाया जाएगा ताकि लोग आजाद से जीवन से प्रेरणा ले सकें।इस मौके पर एसपी द्वारा भी आजाद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला
जयंती के शुभ अवसर पर डीएम द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत उद्यमी श्री करन कुमार को आयलमिल उद्योग हेतु  धनराशि 5.00 लाख रु, श्री प्रताप साइकिल मरम्मत उद्योग हेतु धनराशि 1.00 रु एवं श्री रिषभ कुशवाहा को मिनी फ्लोरमिल उद्योग हेतु धनराशि 30.00 लाख रु का ऋण वितरण पत्र प्रदान किया गया।सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन कर  युवाओं
को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।इसके अलावा मेले में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी के जरिए जन सामान्य को कई लाभार्थी परक व कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मेला संचालन समिति के पदाधिकारी गण, जिला स्तरीय स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button