अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
06 दिसम्बर 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ककरदही गाँव में देर रात एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली , जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया, पिता द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे का आदी गाँव ककरदही निवासी अमित शुक्ला पुत्र वेद नारायण शुक्ला किसी मानसिक अवसाद के कारण बिगत रात्रि में अपने कमरे के अंदर कुन्डे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया| युवक की मां शांति, पत्नी मोना तथा पुत्री खुशी का रो रो कर बुरा हाल था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर घटना की सूचना दर्ज करते हुए आवश्यक औपचारिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है|