उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्रधान पति ने बांटे गरीबों को कंबल

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।
दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर नगर के कंचौसी मोड के सटे ग्राम पंचायात लखनपुर प्लास्टिक सिटी के मजरा लुखरपुरा में सरकारी बरात घर में कंपकपाती सर्दी को देखते हुए प्रधानपति ने गरीबों को कंबल वितरित किये। शासन की ओर से गरीबों के प्रति सहानुभूति के तहत शासन और प्रशासन के निर्देश के अनुसार गरीब और अपनी दयनीय दशा से जूझ रहे और उनकी परेशानी को देखते हुए गरीबों को दिया कंबल का सहारा, वही कंबल पाने वाले गरीबों में पप्पू कमल, हरिश्चंद्र कठेरिया, राम अवतार, प्रदीप को कंबल प्रदान किये गये है। प्रधान पति प्रवीण राजपूत द्वारा बताया गया है की गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।