उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर युवक की मौत परिजन लगा रहा है हत्या का आरोप

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
गोपाल बाजपेयी
पाली,हरदोई। क्षेत्र के मलिकापुर में शनिवार दोपहर ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। ताऊ भभूती ने हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है।
क्षेत्र के मलिकापुर निवासी नीरज(35) किसान था। शनिवार दोपहर वह गांव के बाहर दूध डेरी के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे फरूखाबाद के एक हॉस्पिटल में लेकर गए। जहाँ डॉक्टर ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि गांव के एक दबंग ने नीरज को डरा धमकाकर ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी आरती और तीन बच्चे है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।