5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट का माल बरामद

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
बिठूर : बिठूर पुलिस और स्वाट टीम ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने लुटेरों के पास से बिठूऱ और चौबेपुर में हुई लूट की घटना का माल भी बरामद किया है।लूट का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा।
एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने प्रेस वार्ता कर लूट की दोनों घटनाओ का खुलासा करते हुए बताया बीती 15 दिसम्बर को बिठूऱ के टिकरा में शादी समारोह से वापस आते समय बुआ भतीजे से लूट की घटना हुई थी।इसके अलावा चौबेपुर में भी लूट हुई थी।मामंले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी।आज मुखबीर की सटीक सूचना मिलने के बाद टिकरा मंधना रोड से पुलिस और स्वात टीम ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि शातिर लुटेरों की पहचान कॉनपुर देहात निवासी सूरज सिंह,अनुराग ,कॉनपुर के ग्वालटोली निवासी मोहसिन,कल्यानपुर निवासी अंकित और फिरोज के रूप में हुई है।सभी के खिलाफ पहले से लूट समेत कई मुकदमे पंजिकृत है।इनके पास से लूट के मोबाइल,जेवरात और कुछ नकदी भी बरामद हुई है।फिलहाल सभी को जेल भेजा जा रहा है।
बाईट.. आकाश पटेल,एडीसीपी पश्चिम