पांच हज़ार का इनामिया वांछित किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, नगर संवाददाता अनुज यादव औरैया।
औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी कोतवाली औरैया रवि श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने आज बुधवार 28 दिसंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर वांछित इनामिया अभियुक्त करन कठेरिया पुत्र रघुवीर कठेरिया निवासी पढ़ीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया को योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेरा बंदी कर दिवानी न्यायालय रोड़ से आगे फफूँद रोड तिराहे पर समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतावाली औऱैया के अन्तर्गत दुष्कर्म,पाक्सो अधिनियम के अलावा विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त करन कठेरिया पुत्र रघुवीर कठेरिया निवासी पढ़ीन दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया है। गिरफ्तार करने वाली थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम में उ0नि0 बृजेश भार्गव मय टीम शामिल रहें।