अवैध रूप से संचालित कराई जा रही है कच्चा कोयला की भट्ठी,जिम्मेदार मौन

क्षेत्रीय पुलिस को जानकारी दिए जाने पर क्षेत्रीय एसआई अजीत सिंह ने कहा कि हमें वहां जाने का समय नहीं है
आशीष सिंह
Distric correspodance
ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेटवर्क
फतेहपुर
फतेहपुर यूपी के सीएम योगी बाबा अपनी दूसरी बार सरकार बनते ही साफ शब्दों में कहा था कि यूपी के अंदर अवैध कार्यों पर तत्काल विराम लग जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित विभाग पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी लेकिन योगी बाबा का यह फरमान केवल हवा हवाई ही साबित होता हुआ नजर आ रहा है।जहां आपको बताते चलें कि यूपी के जनपद फतेहपुर के राधानगर थाना के एसआई अजीत सिंह और वन विभाग के रहमो करम पर अवैध कच्चे कोयला की भट्ठी संचालित करवाई जा रही है।जहां बताते चलें कि राधानगर थाना क्षेत्र के एसआई अपने क्षेत्र में अवैध कार्यों पर विराम लगा पाने में असफल दिखाई दे रहे हैं जहां कोई भी कार्यवाही न होने के कारण अवैध कार्यों को अंजाम देने वाले लोगों के और भी हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र के रमवा रोड पर स्थित घघौली गांव के समीप अवैध कच्चा कोयला की भट्ठी संचालित करवाई जा रही है जहां इसकी जानकारी थाना के क्षेत्रीय एसआई अजीत सिंह को दी गई तो उनका कहना है कि हमें समय नहीं है ऐसे काम को देखने के लिए जो चल रहा है चलने दो। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना के एसआई और वन विभाग के द्वारा जब बराबर रिश्वत लिया जाता है तो इस अवैध भट्ठी संचालक के ऊपर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है या नहीं।।?