उत्तर प्रदेश

संस्कृत प्रतिभा खोज 2024 की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न

उत्तर प्रदेश

*संस्कृत प्रतिभा खोज 2024 की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 24 अगस्त 2024*

*#औरैया।* उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा आयोजित लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदीय प्रतियोगिताओं का आयोजन आज तिलक महाविद्यालय, औरैया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य नरेंद्र देव महिला महाविद्यालय कानपुर की पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो0 डा0 विजयलक्ष्मी त्रिवेदी ने की। .संस्कृत महाविद्यालय के प्राध्यापक व जनपद संयोजक डा0 गोविंद कुमार कुमार द्विवेदी ,कार्यक्रम में तिलक महाविद्यालय औरैया के यशस्वी प्राचार्य प्रो0 डा0 रविकुमार हिंदी विभागाध्यक्ष डा0 सियाराम ‘सिंधु’ डा0 राजेश यादव समेत महावियालय के सभी सम्मानित प्राध्यापक गण एवम महाविद्यालय के रोवर्स विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक गण उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डा0 शशि शेखर मिश्र ,डा0 अशोक द्विवेदी, डा0 रायचरण श्रीमती कुमकुम गौड़ तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रो0 डा0 प्रीति बाधवानी का उल्लेखनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में बाल वर्ग में 116 बच्चों ने प्रतिभागिता की। संस्कृत वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीए गेल की छात्रा विशाखा मिश्रा ने द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर दिबियापुर की छात्रा दिशा चतुर्वेदी तथा वैदिक इंटर कालेज के छात्र घनश्याम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्कृत गीत प्रतियोगिता में सुदीति ग्लोबल एकेडमी औरैया के छात्र राघव, संस्कृत कालेज औरैया के छात्र कार्तिकेय चतुर्वेदी ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान सुदिति ग्लोबल के छात्र आदित्य चौहान ने प्राप्त किया जब कि संस्कृत सामान्य ज्ञान में नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज कैथवा की छात्रा नंदनी ,द्वितीय स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्रा अनन्या तथा तृतीय स्थान पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी औरैया की छात्रा अनु श्री वर्मा रहीं। पधारे हुए अतिथियों ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रसंशा की। अंत में डा0 प्रति वाधवानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button