उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिविल जज के निर्देश पर एसडीएम के अहलमद की कार सीज

  • कार बैक करने को लेकर हुआ विवाद
  • सिविल जज ने बनाया प्रतिष्ठा का सवाल
    21 दिसंबर
    जीटी-7 न्यूज नेटवर्क
    कानपुर परिक्षेत्र (कानपुर)। बुधवार की दोपहर घाटमपुर तहसील परिसर में कार बैक करने को लेकर सिविल जज जूनियर डिवीजन और एसडीएम कोर्ट में तैनात अहमद के बीच कहासुनी हो गई। जज ने पुलिस बुलवाकर अहलमद की कार का चालान कराने के बाद उसे सीज करवा दिया। पुलिस ने अहमद की कार को खींचकर कोतवाली में खड़ा करवा लिया है। देर शाम तक इस मुद्दे को लेकर चर्चा का बाजार गर्म था।
    घाटमपुर सिविल न्यायालय में अनुराग कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन के रूप में तैनात हैं। इधर एसडीएम कोर्ट में अहलमद फौजदारी में घनश्याम कार्यरत है। जो एसडीएम के पेशकार का भी कार्य कर रहे हैं। अहलमद घनश्याम अपनी कार को एसडीएम कोर्ट के बाहर पार्क करते हैं।
    इधर, सिविल जज जूनियर डिविजन भी उसी के बगल में अपनी कार खड़ी करते हैं। बुधवार की दोपहर बाद न्यायालय का कार्य खत्म करने के बाद सिविल जज वापस शहर जाने के लिए अपनी कार को बैक कर रहे थे। लेकिन उससे कुछ दूरी पर खड़ी अहलमद की कार के चलते वह गाड़ी बैक करने में दिक्कत महसूस कर रहे थे।
    यह देख कर के अहमद अपने कार्यालय से बाहर आए और उन्होंने सिविल जज से कहा कि आप नीचे उतारे मैं आपकी गाड़ी बैक किए देता हूं। जिसपर सिविल जज हत्थे से उखड़ गए और उन्होंने इसे अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। उन्होंने घाटमपुर कोतवाल रामबाबू सिंह को फोन करके गाड़ी का चालान करने और उसे सीज करने के निर्देश दिए।
    इसकी जानकारी एसडीएम घाटमपुर अमित कुमार को हुई तो वह सिविल जज के यहां समझौता कराने पहुंचे। लेकिन, सिविल जज नहीं माने। आखिरकार शाम को पुलिस ने अहलमद की गाड़ी का चालान करने के बाद उसे सीज कर दिया और थाने में ले जाकर खड़ा करा दिया।
फोटो- तहसील परिसर में खड़ी सिविल जज और अहलमद की गाड़ियां एवं मौके पर लोगों की भीड़।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button