दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण परीक्षण शिविर 16,17,18 नवम्बर को

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।
फफूँद,औरैया। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कंपनी जीटी, रोड नारामऊ कानपुर के तत्वाधान व गेल इंडिया लिमिटेड केसीएसआर परियोजना के अंतर्गत 16 नवंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (डाक बंगला ) बिधूना 17 नवंबर को ध्यान मंदिर जनता महाविद्यालय अजीतमल,18 नवंबर को नारायणी गेस्ट हाउस दिबियापुर में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कैलीपर्स, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, कान की मशीन, दृष्टि बाधितार्थ फोल्डिंग छड़ी, मानसिक रोगियों के लिए किट, कुष्ठ रोगियों के लिए किट आदि उपकरण वितरण के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा इस योजना का लाभ उठाने के लिए,अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपना परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन करवाएं जिसमें, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि की फोटो कॉपी आय प्रमाण पत्र एसडीएम तहसीलदार ग्राम प्रधान एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा निर्मित तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ अवश्य लाएं जिससे की आप का परीक्षण के साथ रजिस्ट्रेशन सुगमता पूर्वक हो सके इस आशय की जानकारी हमको वरिष्ठ समाजसेवी बेचेंलाल कोरी फफूँद औरैया ने दीं।