जल विश्लेषण प्रयोगशाला का जिला अधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 6 जुलाई 2024 #औरैया। शनिवार 06 जुलाई जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने मिहौली स्थित जनपदीय जल विश्लेषण प्रयोगशाला उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण) का स्थलीय निरीक्षण किया। लैब केमिस्ट अमित कुमार द्वारा बताया गया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्षिण 636 पाइप पेयजल योजनाओं के स्रोतों जल नमूनों के सापेक्ष 535 नमूनों की रासायनिक एवं 471 जैविक की जांच की गयी। साथ ही प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों 1155 नमूनों एवं प्रत्येक ग्राम में क्रियाशील नल संयोजनों से 1615 नमूनों की जल की जांच की गयी है। प्रयोगशाला को (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त की जा चुकी है। प्रयोगशाला में (टीडीएस) की जांच की जाती है। निरीक्षण के समय पवन कुमार, सुनितेन्द्र गौतम सहायक अभियंता एवं प्रयोगशाला का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।






