पठान का विरोध जारी- शाहरुख एवं दीपिका की पुतला दहन

अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का विरोध कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है
GLOBAL TIMES-7NEWS
Network Mathura
मथुरा। अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का विरोध कम होने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है। अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनकी अर्थी यात्रा निकाली और प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान में भगवा रंग के कपड़े पहनकर अश्लील प्रदर्शन कर फिल्माए गए गीत पर अपना विरोध दर्ज कराया और विरोध प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। फिल्म पठान का विरोध करने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता तीर्थ नगरी के हृदय स्थल होली गेट पर इकट्ठा हुए और वहां शाहरुख खान एवं दीपिका पदुकोण की अर्थी बनाई। उसे कंधे पर लादकर चले कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर दोनों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बाद में कार्यकर्ताओं ने शाहरूख खान की अर्थी को नाली में फेंक दिया तथा दीपिका पदुकोण की अर्थी को आग के हवाले कर दिया। जनपद में प्रदर्शन को लेकर काफी समय तक अफरातफरी सी बनी रही