उत्तर प्रदेश
आबकारी विभाग ने कंचौसी में शराब ठेको पर की छापेमारी

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी,संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
गुरुवार को आबकारी अधिकारी जे एन सिंह ने औरैया रोड स्थित अंग्रेजी शराब व देशी शराब एवम बियर की दुकानों की चेकिग कर सेल्समैनों को आवश्यक निर्देश दिए।आबकारी अधिकारी ने दुकान का स्टाक रजिस्टर से दुकान में मौजूद शराब का मिलान किया। शराब की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने दुकान के काउंटर से अंग्रेजी शराब खरीद कर ले जा रहे लोगों से दामों के बारे में रजिस्टर से मिलान किया कि कहीं ओवर रेटिग तो नहीं करा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान शराब की दुकान के मैनेजर को चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री में कोई भी हेराफेरी यदि की गई या बंदी के दिन शराब की बिक्री की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।