केन्द्रीय विद्यालय, एवं पी.सी.एस.बी. इण्टर काॅलेज में किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात उ प़
16दिसम्बर 2022
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशाें के परिप्रेक्ष्य में एवं श्री लालचन्द्र गुप्ता, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार श्री निजेन्द्र कुमार, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज दिनांक- 16.12.2022 को केन्द्रीय विद्यालय, नवीपुर, कानपुर देहात में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर दौरान केन्द्रीय विद्यालय में संचालित लीगल लिट्रेसी क्लब का उद्घाटन कर विद्यालय में पूर्व में हुये प्रतियोगिता में सफल विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर दौरान उपस्थिति सभी विधार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये उनका मार्गदर्शन किया गया। शिविर दौरान अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, श्री चन्द्र भूषण सिंह- जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार राय-प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं लीगल लिट्रेसी क्लब के प्रभारी एवं सदस्य तथा विधार्थीगण उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त पी.सी.एस.बी. इण्टर काॅलेज, कानपुर देहात में महिला थाना, कानपुर देहात द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर दौरान महिला एस.आर्इ एवं महिला आरक्षी द्वारा संचालित महिला हेल्प लाइन नम्बर के बारे में जानकारियां दी गयी। अपर जिला जज/सचिव महोदय द्वारा भारतीय संविधान के अनुछेद-15 के अनुसार स्त्री एवं बच्चों के अधिकार के बारे में Corporate Social Responsbility, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा का अधिकार से सम्बन्धित एवं मानवाधिकार अधिनियम 1993 में निहित अधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता पर तर्क विधार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिन-जिन विषयों पर जागरुकता शिविर आयोजित कर लोगों काे जागरूक कर सकता है के संबंध में विभिन्न जानकारियां दी गयी एवं जन-जागरूकता के लिये विधार्थियों को उत्साहित किया गया। साथ ही जनपद के किसी भी विभाग/अधिकारी द्वारा सुनवार्इ न होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से शिकायत की जा सकती है। शिविर दौरान अपर जिला जज- श्री निजेन्द्र कुमार, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात, श्रीमती संध्या- एस.आर्इ महिला थाना, कानुपर देहात, श्री रमाकान्त तिवारी- प्राधानाचार्य, शिक्षक एवं विधार्थीगण उपस्थित रहें।