उत्तर प्रदेशलखनऊ

आसरा आवास योजना के अंतर्गत दो प्रतियों में करें आवेदन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।

औरैया। अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक, जिला नगरीय विकास अभिकरण ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत अटसू में आसरा आवास योजना के अंतर्गत शहरी गरीबों के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों तथा नगरी मलिन बस्ती अटसू में स्वीकृत 192 आवासों में पूर्ण 96 आवासों का प्रथम चरण में दी गई शर्तों के अनुरूप आवंटन किया जाना है। इच्छुक व्यक्ति आसरा आवास योजना के अंतर्गत आवंटन के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र नगर पंचायत कार्यालय/जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा, प्रथम तल, कमरा नंबर-27, कलेक्ट्रेट, ककोर के कार्यालय में 10 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक दो प्रतियों में अपना आवेदन जमा कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए पात्रता की शर्तों में नगर निकाय अटसू में अल्पसंख्यक बाहुल्य मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिनके पास आवासीय सुविधा का अभाव हो तथा जिनकी वार्षिक आय 72000/- रुपए से कम हो, नगर निकाय अटसू में पंजीकृत रिक्शा चालक हो, नगर निकाय अटसू में अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति के ऐसे आवासहीन व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हों, नगर निकाय अटसू में अवमुक्त स्वच्छकार हों, जनपद के ऐसे व्यक्ति/परिवार, जो शासकीय निकायों के क्रियान्वयन के फल स्वरुप आवासहीन हुए हों। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता के लिए प्रतिबंध यह होगा कि उक्त श्रेणी के लाभार्थियों के जीवित पति/पत्नी एवं अवयस्क पुत्र/पुत्रिओं के नाम उ0प्र0 नगरीय निकाय के भौगोलिक क्षेत्र में आवास न हो, यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि विभाग द्वारा संचालित अन्य आवासीय योजनाओं तथा इस आसरा योजना के लाभार्थियों के चयन आदि में द्विरावृत्ति न हो।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button