उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजस्व संग्रह अमीन संघ के तत्वावधान में सेवानिवृत्ति संग्रह अमीन राम प्रकाश को विदाई दी गई

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात !

कानपुर देहात के अन्तर्गत ब्लाक मलासा ग्राम जरसेन थाना मूसानगर तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के रहने वाले हैं, जहां पर राम प्रकाश संग्रह अमीन को तहसीलदार महोदया और उपजिलाधिकारी महोदया व संग्रहालय के राजस्व विभाग के अमीनों ने भावभीनी विदाई दी गई जिसमे उन्हें प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र तथा धार्मिक पुस्तकें भेट की गई और कहा गया कि सरकारी नौकरी में इन संग्रह अमीनों ने कर्तव्य निष्ठा का प्रदर्शन किया है तथा आगे समाज तथा परिवार को उनसे अपेछा हैं कि जिसकी चुनौती उनके सामने है,

उन्होने कहा अवसर पर सेवानिवृत्ति अमीनों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सेवानिवृत्ति कर्मचारी का सरकारी दायित्व समाप्त हुआ लेकिन सामाजिक दायित्व अभी शेष हैं बहुत ही सराहनीय कार्य शैली करने वाले व्यक्ति और सीधे स्वभाव के लोगों में प्रेम की भावना डालने वाले सभी मित्रों गणो के प्रति निष्ठावान सरल स्वभाव के राम प्रकाश जो संग्रहालय अमीन पद पर कार्य भार संभालते थे और जो आज रिटायर हुए हैं जिनकी उम्र 60 वर्ष की थी, हार्दिक बधाई देते हुये सभी लोगों ने विदाई दी गई और नास्ता खिलाया व मिठाई खिलाकर सभी मित्रों गणो द्वारा मुंह मीठा करवाया गया जिसमें सैकड़ों लोग मौजूद रहे और तहसीलदार व उपजिलाधिकारी भोगनीपुर ने सम्मान पूर्वक विदाई की गई जिसमे उपस्थित अधिकारीगण व भाई मन्ना लाल,बच्चे प्रशान्त, जितेन्द्र ,राहुल कुमार लड़की रचना देवी आदि घर के सदस्य उपस्थित रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button