अज्ञात चोरों ने घर पर बोला धावा, लाखों का सामान किया पार

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क
शिव शंकर पाण्डेय
14दिसम्बर
कानपुर देहात।
क्षेत्र में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। जहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और घर के अंदर प्रवेश कर नकदी सहित लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह परिजनों द्वारा बिखरा पड़ा सामान देख होश उड़ गए। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
शिवली क्षेत्र के द्वंदपुर गांव निवासी महेश यादव कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार की देर शाम घर से बेटे के साथ कानपुर चला गया। घर पर उसकी मां और पत्नी मौजूद थी रात को खाना खा पीकर सभी लोग सो गए । जहां बरामदे में मां सो रही थी ।तभी बीती रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे हिस्से से छत पर चढ़कर गेट से ईट हटाकर अंदर प्रवेश कर गए और जीने का गेट का कुंडा तोड़कर कमरे में घुस आए और अलमारी खोलकर नगद अड़सठ हजार रुपए सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। जिसमें दो सोने की अंगूठी सोने का हार सोने की चैन सहित लाखों रुपए की चोरी कर फरार हो गए ।सुबह जब पत्नी की नींद खुली और कमरे के अंदर गई तो सामान बिखरा पड़ा देख उसके होश उड़ गए तो पति को सूचना दी ।पति ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम व बाघपुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। जहां पीड़ित युवक ने उक्त घटना की तहरीर पुलिस को दी है। क्राइम इंस्पेक्टर अब्दुल कलाम ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।