Gt-7newsनाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की दर्ज हुई रिपोर्ट
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी पुत्री को दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने अछल्दा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में बाहर गये हुए थे। उसकी लगभग 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री 9 दिसंबर 2022 को अपने खेतों की तरफ जा रही थी, तभी रितिक उर्फ टिंकू उसका बड़ा भाई शिव कुमार उर्फ पप्पू राजपूत निवासी नगला जमुना थाना अछल्दा जिला औरैया व एक अज्ञात दो मोटरसाइकिलों से आए और मोहम्मदाबाद दिवरिया रोड से उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गये। खेतों पर काम कर रहे लोगों ने इस घटना को देखा है। पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी ललित कुमार ने मामले की जांच कर जल्द नाबालिक को बरामद कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।