जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित की गई बैठक

176 अमृत सरोवर के द्वारा जल संचय को दिया जा रहा बढ़ावा-डीएम
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 30 नवंबर 2022– जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैच द रेन, अमृत सरोवर, चेक डैम, खेत तालाब योजना, मत्स्य पालन, स्ट्रॉबेरी खेती सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि बीहड़ी क्षेत्रों में समतलीकरण कराकर भूमि को उपजाऊ एवं खेती योग बनाने का कार्य किया गया है, जिसकी पीपीटी के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई। बैठक में स्कूलों, आंगनवाड़ी आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा और कुपोषण मुक्त रखने की बात रखी गई। हर्षित मिश्रा, सेंट्रल नोडल ऑफिसर, नीति आयोग भारत सरकार ने उक्त सभी के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में बनाए जा रहे 176 अमृत सरोवर के द्वारा जल संचयन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेत तालाब योजना के माध्यम से जल संरक्षण एवं कृषि कार्य में लाभ प्राप्त हो इसके प्रति कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने बीहड़ी क्षेत्रों को समतलीकरण कर खेती योग्य व उपजाऊ बनाने के संबंध में भी अवगत कराया और मत्स्य विभाग द्वारा कराए जा रहे मछली पालन से लाभान्वित हो रहे मछली पालकों के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कायाकल्प के अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषण से बचाव तथा दी जाने वाली सुविधाओं आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। जल शक्ति अभियान भारत सरकार के अंतर्गत जनपद में दो दिवसीय भ्रमण पर आई टीम के सदस्यों द्वारा विद्यालयों आंगनवाड़ी केंद्र तथा अमृत सरोवर आदि का निरीक्षण किया जाएगा तथा जल संचयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी जाएगी। बैठक में साइंटिस्ट, मिनिस्ट्री आफ जल शक्ति सुजाता राय, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीसी मनरेगा, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।