निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने बनाई रणनीति

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर, बलिया।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक गंधी मोहल्ला स्थित सरकार-ए-आशी में हुई। मुख्य अतिथि डॉक्टर डीएनएनएस यादव व जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत रहे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ट्रिपल सी के फार्मूले के हिसाब से नगर निकाय चुनाव की सभी सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर रही है। निकाय चुनाव में समाज के साफ-सुथरी छवि के लोगों को ही टिकट दिया जा रहा है। जिसका प्रमाण स्थानीय नगर पंचायत के घोषित प्रत्याशी राजकुमार जयसवाल हैं। पार्टी की नीति व नियति साफ है।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारी भाजपा सरकार पर भी हमलावर दिखे। कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, खेती किसानी, महिला सुरक्षा आदि मामलों में पूरी तरीके से विफल रही है। जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने दिल्ली सरकार की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली, बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि, हर वर्ष रोजगार मेला लगाने, विधवा, वृद्ध व विकलांगों को 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने सहित दस सूत्रीय मांगों का भी उल्लेख किया। साथ ही पार्टी में महिलाओं की लगातार बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करते हुए पार्टी प्रमुख को सराहा। कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में भी उनकी पार्टी बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रत्याशी बनाने जा रही है। इस दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ प्रदीप कुमार, विजय शंकर राजभर, आजम, वसीम, अवधेश मोदनवाल, सुनील कुमार, शुगन लाल यादव, बीना देवी व अंजनी राजभर मौजूद रहे।