उत्तर प्रदेशलखनऊ

बच्ची को पीटने के सम्बंध में हैडमास्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बच्ची की हालत नाजुक कानपुर किया गया रेफर

प्राथमिक विद्यालय जैतपुर करही के हैडमास्टर पर पीटने का है आरोप

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूँद,औरैया। मंगलवार को क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय के हैडमास्टर द्वारा कक्षा पाँच में पढ़ने वाली एक बच्ची को बुरी तरह पीटा था सूचना मिलने पर परिजन बच्ची को विद्यालय से उसे उठाकर थाने ले गये तथा हैडमास्टर के विरुद्ध तहरीर दी पुलिस ने घायल बालिका को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया था।
मंगलवार को ग्राम पंचायत करही के मजरा ग्राम जैतपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जैतपुर करही के हैडमास्टर ज्ञान प्रकाश बाथम ने कक्षा पाँच में पढ़ने वाली ग्यारह वर्षीय बालिका साहिबा पुत्री नूर मोहम्मद को किसी बात पर विद्यालय में बुरी तरह मारा पीटा था जिसकी सूचना विद्यालय के अन्य बच्चों द्वारा साहिब के परिजनों को दी गयी थी सूचना के बाद बच्ची के परिजन जब विद्यालय गए तो उनकी बेटी बेहोश पड़ी थी पीटने वाला हैडमास्टर विद्यालय में मौजूद नहीं था जिसके बाद परिजन घायल बच्ची को थाने ले गए तथा हैडमास्टर के विरुद्ध पुत्री को मारपीट कर घायल कर देने की तहरीर दी।पुलिस ने बालिका को परीक्षण के लिए सी एस सी दिबियापुर महिला पुलिस कर्मी के साथ भेज दिया था। बुधवार को बच्ची की हालत को नाज़ुक देख उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया।वहीं इस सम्बंध में सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना फफूंद के अंर्तगत ग्राम जैतपुर के प्राथमिक विद्यालय में एक बच्ची के साथ एक टीचर द्वारा मारपीट के सम्बंध में थाना फफूँद में तहरीर प्राप्त हुई है तहरीर के आधार पर समुचित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button