बंबे पड़े सूखे,बढ़ा तापमान समय से पहले सूखकर पकी रबी फसलें

रबी का उत्पादन गिरने की आशंका से किसान चिंतित
जीटी-70017 राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 मार्च 2023
औरैया। अचानक मौसम में तापमान बढ़ने के बावजूद जिले के अधिकांश रजवाहे बंबे सूखे बड़े होने से टेल तक पानी न पहुंचने से सिंचाई के अभाव में समय से पहले ही रबी की फसल तेजी से सूखकर पक रही है। जिससे इस बार रबी फसल का उत्पादन बड़े पैमाने पर गिरने की आशंका से किसान बेहद चिंतित और परेशान है।
मौसम में अचानक बड़े पैमाने पर तापमान में वृद्धि होने और वहीं दूसरी ओर जिले के बिकूपुर माइनर, भदसिया माइनर, रुरुखुर्द माइनर, हरचंदापुर माइनर, कुदरकोट माइनर, बैवाह माइनर, हरचंदपुर माइनर, साहसपुर माइनर, दलपपुर माइनर आदि अधिकांश बंबे सूखे बड़े होने से माइनरों में टेल तक पानी न पहुंचने के कारण किसानों की गेहूं , जौ चना व अरहर आदि फसलों के साथ सब्जी की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही है। मौसम में अचानक तेज गर्मी बढ़ने और सिंचाई की व्यवस्था ना हो पाने के कारण फसलें असमय सूखकर तेजी से पकने लगी है, जिससे फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होने की बढी आशंका से जिले के किसान बेहद चिंतित और परेशान है। भाकियू के जिलाध्यक्ष विपिन राजपूत, पूर्व प्रधान एवं किसान नेता शिवमंगल सिंह सेंगर, अनिल कुमार सिंह, राजपाल सिंह भदौरिया, गोविन्द शुक्ला आदि किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग की उदासीनता से बंबो में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, वही मौसम में तापमान बढ़ने से फसलें समय पर पकने के बजाय असमय ही सूख रही है। यही नहीं इस समय किसानों को गन्ना, मूंग व मूंगफली आदि फसलों की बुआई के लिए खेतों की पलेवा को पानी की बड़े पैमाने पर आवश्यकता है, किंतु इसके बावजूद सिंचाई विभाग की उदासीनता से बंबों में फूल उड़ती नजर आ रही है। जिले की अधिकांश माइनरों की हालत यह है कि साल में यदि उनमें एक दो बार भी पानी आ जाए तो गनीमत होती है और शिकायतों के बावजूद भी यह सिंचाई की समस्या सुलझ नहीं रही है, जिससे किसान प्रतिवर्ष सिंचाई की समस्या से बर्बादी का दंश झेल रहे हैं।