उत्तर प्रदेशलखनऊ
किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा, टीम औरैया।
अजीतमल,औरैया। विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में किसान गोष्ठी का आयोजन प्रावधिक सहायक हर्ष कुमार ने अपने क्षेत्र में किसानों को योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि विभाग की बहुत सी मिलने वाली योजनाओं के बारे में बताया और किसानों को पराली ना जलाने के लिए जागृत किया और शपथ दिलाई इस मौके पर ग्राम के किसान लालजी सेंगर, राम कुमार चौहान, सूर्यप्रकाश, सत्यवीर, राकेश ,रतीभान, सुनील, अनिल और महिला किसान भी मौजूद रहे।