उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री पोरवाल समाज इटावा का होली मिलन समारोह बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया !


एक बार पुनः श्री पोरवाल समाज इटावा के अध्यक्ष सर्वेश कुमार पोरवाल चुने गए

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

इटावा-सामाजिक संस्था श्री पोरवाल समाज इटावा का होली मिलन का कार्यक्रम श्री शिव कुमार गुप्ता, रिटायर्ड लेक्चरर की अध्यक्षता में समाज के आए हुए सभी लोगों ने आपस में गुलाल अबीर लगा कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को गले लग कर बधाइयां दी तथा इसी दौरान मुझ मुख्य चुनाव अधिकारी श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा निर्वाचन का कार्य उपस्थित समाज के जन समुदाय के समक्ष सभी की आम सहमति प्राप्त होने पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया, जिसमें संस्था के अध्यक्ष के पद पर श्री सर्वेश कुमार पोरवाल विजयी हुए! गठित कार्यकारिणी की सूची निम्नवत है-*
सर्वश्री:-
सर्वेश कुमार पोरवाल-अध्यक्ष
भानु प्रकाश गुप्ता-महामंत्री
जय कुमार गुप्ता-कोषाध्यक्ष

श्रीमती सीता गुप्ता-वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अजय गुप्ता(एड.)-विधिक सलाहकार
राहुल पोरवाल(एड.) -सहा.विधिक सलाहकार
उपाध्यक्ष गण:-
अजय गुप्ता-एलआईसी
राम कुमार गुप्ता-VDO
श्रीमती आशा देवी पोरवाल
राजेश कुमार गुप्ता-उपमंत्री
अवनींद्र पोरवाल-कार्यक्रम संयोजक
अविनाश पोरवाल-आय व्यय निरीक्षक
आशुतोष पोरवाल-मीडिया प्रभारी
शिवम पोरवाल-सहा. मीडिया प्रभारी
????????माननीय संरक्षणगण????????
रामस्वरूप पोरवाल
श्याम किशोर गुप्ता
अशोक कुमार पोरवाल
डॉक्टर देवेंद्र गुप्ता
कृष्ण चंद्र पोरवाल
वेद प्रकाश गुप्ता
हरिश्चंद्र गुप्ता
शिव कुमार गुप्ता
गीतानंद पोरवाल
संजीव पोरवाल
???????? माननीय सदस्यगण????????
शैलेंद्र कुमार पोरवाल प्रधानाध्यापक, सुरेंद्र कुमार पोरवाल, आशीष पोरवाल, शैलेंद्र कुमार पोरवाल बीएसएनएल, पवन कुमार पोरवाल एम आर, संजय पोरवाल उर्फ संजू, प्रणव कांत पोरवाल उर्फ बबुआ, प्रमोद कुमार पोरवाल इटावा अर्बन को- ऑपरेटिव बैंक, विकास पोरवाल अध्यापक, विवेक पोरवाल, संजीव पोरवाल महेरा चुंगी, राजीव पोरवाल, श्रीमती अर्चना गुप्ता, मनोज पोरवाल अध्यापक, योगेंद्र पोरवाल, बबलू पोरवाल!

Global Times 7

Related Articles

Back to top button