उत्तर प्रदेशलखनऊ

बजबजाती नालियां बीमारी को दे रही दावत।

महिपाल पुर्वा में गन्दगी का अंबार
बजबजाती नालियां बीमारी को दे रही दावत।
बी. डी. ओ.सहार जनता को नहीं दे सके ज़बाब।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया ब्लॉक संवाददाता ब्रजेश बाथम।

सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौगवा के मजरा महिपाल पुर्वा में जल निकासी न होने के कारण संक्रमण से भरी नालियां बजबजा रही है,निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी सहार से महिपाल पुर्वा वासियों ने सवाल खड़े कर दिए, कि अर्से से संक्रमण युक्त भरी पड़ी नालियो की सफाई कौन करेगा,इस पर बी . डी. ओ.ने ग्राम प्रधान नौगवां को फोन पर गंदी नालियों को साफ करवाने के निर्देश दिए, महिपाल पुर्वा के वाशिंदों ने खंड विकास अधिकारी मुनीश सिंह को जमीनी हकीकत दिखाई,दोनों तरफ बनी नालियां पूरी तरह से बंद पड़ी है,कभी भी सफाई कर्मी नहीं आते,काफी दिनों से भरा गंदा.

कीचड़ सड़को पर आ जाता है,गंधयुक्त बहता पानी संक्रमण को उत्पन्न कर संक्रामक बीमारियों को दावत दे रहा जिस कारण जहरीले मच्छर पनप कर मलेरिया बुखार उत्पन्न कर रहा है,लेकिन साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता , महिपाल पुर्वा में रह रहे एक वृद्ध विकलांग ने व्यथा सुनाकर एक शौचालय की मांग की लेकिन खंड विकास अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया,खंड विकास अधिकारी लं पी वायरस के चलते डीकियापुर महिपाल पुर्वा में लुंपी वायरस से ग्रसित पशुओं की जांच के लिए आए थे उनके साथ सहायल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ हृदेश कुमार ,फार्मासिस्ट राजकुमार थे वायरस से बचाव के लिए पशु चिकित्सको की टीम ने टीकाकरण कर निशुल्क दवाएं भी वितरित की व क्षेत्र में पशु पालकों ने बताया कि अब बीमारी नियन्त्रण में है,टीम द्वारा दिया गया उपचार कारगर साबित हो रहा है,इस संबध में बी. डी. ओ. सहार मुनीश सिंह ने बताया, कि गन्दगी से निजात पाने के लिए ग्राम प्रधान नौगवा ,को निर्देश दिए गए है,

Global Times 7

Related Articles

Back to top button