19 नवंबर को प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के पुरुषोत्तम पट्टी गांव में 19 नवंबर को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में लोक जागरण जन सम्मेलन पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक डॉ. शिवजी यादव ने बताया कि प्रथम दिवस 19 नवंबर को सुबह 10 बजे से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि शाम को 5 बजें से 9 बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा। 20 नवंबर को सामूहिक जप ध्यान प्रज्ञा योग, व्यायाम, देव पूजन गायत्री महायज्ञ व शाम के समय संगीतमय प्रवचन होगा तथा अंतिम दिन 21 नवंबर को गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार, कार्यकर्ता गोष्टी, संगीतमय प्रवचन, सम्मान, अभिनंदन एवं संकल्प दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा की संख्या में क्षेत्रीय लोगों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की है।