उत्तर प्रदेश

पूर्व मुख्य मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अपिंत कर मनायी गयी जंयती

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात की बैठक भाजपा पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक को क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बैठक ली इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की जयंती मनाई गई क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने स्वर्गीय कल्याण सिंह के जयंती अवसर पर के चित्र पर पुष्प अर्पण किये पदाधिकारी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की आज 92वीं जयंती है. आज कल्याण सिंह को न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरी दुनिया भी इसलिए याद कर रही है क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस बात का जिक्र आज इसलिए भी अहम है, क्योंकि बीजेपी को राम मंदिर का मुद्दा और रामभक्तों की पार्टी बनाने में कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही. यह वह दौर था, जब बीजेपी को सवर्णों की पार्टी कहा जाता था और OBC समाज से आने वाले कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री की कुर्सी का बलिदान देकर पार्टी को राम भक्तों की पार्टी बना दिया उस समय प्रदेश की कमान कल्याण सिंह के हाथों में थी. 6 दिसंबर को जब विवादित ढांचा ढहाई गई, उस वक्त कल्याण सिंह अपने ऑफिस में थे. उनके पास तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव सरकार की तरफ से फोन भी आया था. तत्कालीन गृहमंत्री शंकरराव चव्हाण ने उस वक्त के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह को फोन किया था. साथ ही आदेश दिया था कि कारसेवकों को रोका जाए. लेकिन उस वक्त कल्याण सिंह ने लिखित आदेश दिया था कि कारसेवकों पर गोलियां नहीं चलेंगी, चाहे इसके लिए मुझे कितनी बार भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़े उन्होंने सारी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा दिया और कई शताब्दियों से चले आ रहे मंदिर को बनाने के मार्ग को प्रशस्त किया हम ऐसे राजनीतिक कुशल प्रशासक को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया बूथ सशक्तिकरण अभियान 10 जनवरी तक पूरा करना है जॉइनिंग कमेटी के लिए श्याम सिंह सिसोदिया को नामित किया गया है प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा से 1000 कामगारों का चयन किया जाएगा जिसमें 15000 की किट फ्री में सरकार की तरफ से दी जाएगी ग्राम संपर्क अभियान की जिम्मेदारी डॉक्टर सतीश शुक्ला को दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फरवरी 2024 में प्रस्तावित हुई है स्थान का चयन बाकी है जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रत्येक मंडलों में सुचार रूप से चल रही है देश एवं प्रदेश की योजनाओं को लोगों को रूबरू कराया जा रहा है निश्चित ही इन योजनाओं के जागरूक होने से जनता लाभ प्राप्त कर सकती है इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष बंसलाल कटियार महामंत्री बबलू शुक्ला बृजेंद्र सिंह उमेश निगम कन्हैया कुशवाहा बबलू कटियार परवेश कटियार रेणुका सचान स्वतंत्र पासवान सौरभ मिश्रा विकास मिश्रा जिला मीडिया प्रभारी आदि रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button