उत्तर प्रदेशलखनऊ
उप जिलाधिकारी की सक्रियता और सूझबूझ ने बीमार गाय की बचाई जान

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ,सहार ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी,औरैया
सहार ब्लॉक के ग्राम मधवापुर में लगभग पंद्रह दिन से बीमार गाय की जान विधूना उपजिलाधिकारी की सूझबूझ और सक्रियता के कारण बच गई।गाय माता की जान बचने पर गांव के लोगो ने उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य टीम की हृदय से प्रशंसा की है। साथ ही पशुपालक ने ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेट वर्क औरैया की टीम को भी धन्यवाद दिया है।मालूम हो कि मधवापुर निवासी शिवकुमार तिवारी की पालतू गाय कई दिनों से बीमार चल रही थी इस कारण वह परेशान था। इसकी सूचना उसने ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेट वर्क की टीम को दी और बाद में उप जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उसकी गाय की जान बच गई।रात्रि में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने पशुपालक के घर पहुंच कर उसकी गाय का सफल उपचार किया।