खुन्नस में कन्टेनर चालक के साथ की मारपीट !
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैथा
29 अक्टूबर 2022
शिवली कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत टोंडरपुर गाँव के पास कुछ लोगों द्वारा कानपुर की ओर जा रहे कन्टेनर को रोक कर उसके चालक के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिगत दिवस की शाम लगभग आठ बजे गाँव बैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात निवासी रामजी चौरसिया पुत्र नारायण कन्टेनर सं० एच. आर. 38 ए. सी.5871 से कानपुर की ओर जा रहा था तभी गाँव टोंडरपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप के कुछ आगे गाड़ी नंबर यू. पी. 78 सी. जे.6461 से रायपुर रनियां कानपुर देहात निवासी रामू दुबे तथा गाँव ककरदही थाना शिवली कानपुर देहात निवासी गण विनीत तिवारी व रजत तिवारी ने ओवर टेक करके कन्टेनर को रोक लिया और चालक रामजी चौरसिया के साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिससे रामजी चौरसिया को चोटें आयी है, इस मारपीट के दौरान रामजी चौरसिया के पास रखे हुए ₹ दस हजार कहीँ गिर गये हैं|
घटना के संदर्भ में राम जी चौरसिया के द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है,घटना के बावत कोतवाली प्रभारी राजेस कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए घटना की जांच करने का आदेश दिया गया है|