भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में भारत माता का हुआ पूजन

किसानों को फसल का वाजिब मूल्य दिलाने की भी उठी मांग
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, दिबियापुर संवाददाता प्रवीण राजपूत।
दिबियापुर, औरैया। भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में भारत माता का पूजन किए जाने के साथ अन्नदाताओं की समस्याओं के निराकरण कराने की सरकार से मांग की गई। भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में श्री राम रतन गुप्त बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर में आयोजित कार्यक्रम में भारत माता का पूजन किया गया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री प्रवीण पालीवाल ने कहा कि विश्व में एक मात्र देश भारत है जहां भारत माता व भूमि को धरती माता कहा जाता है और ऐसे में इस धरती माता पर अन्न उत्पादन करने वाले अन्नदाताओं की समस्याओं का सरकार को प्रमुखता से निराकरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान खाद की किल्लत के साथ महंगें खाद बीज कीटनाशकों की समस्या से परेशान हैं। उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है जिससे किसानों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। शासन व प्रशासन को चाहिए कि वह खाद की कालाबाजारी रोकने के साथ किसानों की फसल का वाजिब मूल्य दिलाए ताकि किसान भी खुशहाल हो सके। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के शिवनाथ गुप्ता, राम प्रकाश राजपूत आदि प्रमुख किसान नेताओं के साथ आदित्य दुबे, राघव पोरवाल, माधव पोरवाल, योगेंद्र सिंह, अंशुल कुशवाहा, वैभव पांडे, शिवम दुबे आदि शिक्षकों के साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे।