उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपर जिलाधिकारी की सूझ बूझ से किसानों को मिली राहत

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज नेट वर्क
की खबर का असर


कंचौसी,सहार ब्लॉक रिपोर्टर बृजेश बाथम
सहार ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढिकियापुर में वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो जाने के कारण सैकड़ों किसान परेशान थे।उनकी सैकड़ों एकड़ भूमि में बोई हुई फसलें नष्ट होने के कगार पर थी तथा कई किसानों के घर बाढ़ के पानी से घिरे हुए थे उसी समय किसानों का एक दल अपर जिलाधिकारी कार्यालय ककोर मुख्यालय पहुंचा और प्रार्थना पत्र देकर जल निकासी की मांग की।बिना किसी देरी के अपर जिलाधिकारी महेंद्रपाल ने किसानों के दुख दर्द को समझा और सिंचाई विभाग दिवियापुर को शीघ्र ही जल निकासी के निर्देश दिए।किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा किए गए इस कार्य की सभी किसानों ने प्रशंसा की है।क्योंकि समय से जल निकासी हो जाने से किसान रबी की फसल उगा सकेगें।इसके साथ ही किसानों ने स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि किसानों के घरों के आस पास कीट नाशक दवा का छिड़काव किया जाए ताकि डेंगू,मलेरिया जैसी बीमारी न पनप सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button