डीएम अभिषेक आंनद ने किया रात्रि में मेला क्षेत्र का भ्रमण, दिये निर्देश !

आलोक मिश्रा ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मेला क्षेत्र का रात्रि में भ्रमण कर यूपीटी तिराहा से पीली कोठी तक डिवाइडर पर काफी संख्या में अन्ना गोवंश विचरण करते हुए पाए गए । जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील तथा जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निर्देश दिए कि अन्ना गोवंशो की रोकथाम कराई जाए तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर एवं उपजिलाधिकारी कर्वी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि कोई भी श्रद्धालु सड़क के किनारे तथा बीच में डिवाइडर पर न सोने पाए, वाहनों की पार्किंग स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था बढ़ाई जाए तथा रामघाट की तरफ जो दो पहिया वाहन जा रहे हैं ।

उन्हें शक्ति के साथ रोका जाए कोई भी वाहन रामघाट की तरफ न जाने दिया जाए उन वाहनों को यूपीटी तिराहा से ही मूवमेंट कराया जाए उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को यह भी निर्देश दिए कि पूरे मेला क्षेत्र की साफ-सफाई निरंतर चलती रहे कहीं पर किसी भी यात्री को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए दीपावली मेला को जिला प्रशासन भव्य तरीके से शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है।
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
