पेट परीक्षा में डीएम व एसपी ने भ्रमणकर दिए दिशा- निर्देश

लगन और मेहनत ही कार्य में सफलता प्रदान कराती है-डीएम
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया 16 अक्टूबर 2022– प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 के द्वितीय दिवस की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने लगातार भ्रमण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए तथा आने वाले अभ्यर्थियों से भी चर्चा करते हुए उनकी तैयारियों के संबंध में भी पूछा।
उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि लगन और मेहनत ही कार्य में सफलता सुनिश्चित कराती है, इसलिए आप सभी लोग शांत और अच्छे मन से अपनी परीक्षा देकर उत्तीर्ण हों, जिससे आपके आगे की योजना सफल हो सके।उक्त अवसर पर उक्त द्वय अधिकारियों ने मंडी स्थल पर बसों के संचालन, दिबियापुर रोड हरि दर्शन महाविद्यालय, ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल आदि का भ्रमण कर परीक्षा संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से कहा कि परीक्षा समाप्ति तक पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दें, जिससे कोई अव्यवस्था न होने पाए।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) औरैया/नोडल अधिकारी पीईटी परीक्षा -2022 महेंद्र पाल सिंह ने अवगत कराया कि द्वितीय दिवस परीक्षा के लिए जनपद में प्रथम पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 13032 में 7869 उपस्थित तथा 5163 अनुपस्थित (कुल 39.62 प्रतिशत) अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 13032 में 8074 उपस्थित तथा 4958 अनुपस्थित ( कुल 38.05 प्रतिशत) अनुपस्थित रहें।