उत्तर प्रदेशलखनऊ

पैत्रक बांस कोठी से बांस काटने को लेकर दो सगे भाइयों में गाली गलौज व मारपीट


ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की है।

बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम बिजयती खेड़ा मजरे विसरामऊ मैं गुरुवार को पैतृक बांस कोठी में गया प्रसाद बांस काट रहा था बांस काटने से भाई कृष्ण कांत ने मना किया तथा गाली गलौज करने लगा और दोनों में मारपीट हो गई घटना की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु वह नहीं माने और कृष्ण कांत पुत्र कृष्ण कुमार दीक्षित पुलिस की मौजूदगी में आमादा झगड़ा फसाद हो गया पुलिस ने कृष्णा कांत को गिरफ्तार कर लिया तथा वैधानिक कार्यवाही कर शांति भंग की धारा में निरुद्ध कर जेल भेज दिया वही दूसरे भाई गया प्रसाद के खिलाफ 107/ 16 की कार्यवाही की है। थाना क्षेत्र में मारपीट की दूसरी घटना ग्राम पाटन में शराब के नशे में घटी शराब के नशे में मनोज पुत्र अदलू व भूपेंद्र पुत्र नन्हकऊ निवासी पाटन गाली गलौज करने के बाद आपस में मारपीट करने लगे मारपीट होते देख पड़ोसी नीरज ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर शांति भंग की धारा में निरुद्ध कर जेल भेज दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button