घाघरा के उफान से आस पास जनजीवन प्रभावित !

किसानों की फसल भी हुई चौपट !
प्रशासन प्रहरी बन मुस्तैदी से जुटा !
Globl times7 news network
गोण्डा (संजय सिंह)
आपको बता दें घाघरा नदी आज कल पूरे उफान पर है, जिससे आस पास का इलाका काफी प्रभावित हो रहा है, वहीं खुशी की बात यह है, की प्रशासन की मुस्तैदी ने ने चुनौती को स्वीकार करते हुए दिन रात के अथक परिश्रम ने बांध को मजबूत कर रखा है!

जिससे गम्भीर खतरे की आशंका कम दिखाई दे रही है, जब से योगिआदित्य नाथ के नेतृत्व वाली सरकार आई एक चीज देखने को मिल रही है, की घाघरे का बांध नहीं टूटने पाई जबकि पहले अक्सर बरसात में बांध टूट जाया करता था हजारों एकड़ फसल व कई गांव डूब जाया करता था लेकिन अस्थायी नियंत्रण बना हुआ है!

जबकि उत्तर प्रदेश के चुनावी महासंग्राम में योगिआदित्य नाथ जी ने पक्के बांध बनवाकर पूर्ण शुरक्षा की गारंटी दी थी लेकिन अब तक पक्के बांध से रिलेटिव कोई धरातलीय बकार्य नजर नहीं आ रहा है!
अब देखना यह है, वर्तमान सरकार द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेकर पक्के बांध का निर्माण करवा पूर्ण मुस्तैदी से शुरक्षा प्रदान की जाती है!
य फिर हमेशा की तरह सियासी जुमलेबाजी ही रहेगी!
ग्लोबल टाइम्स7 न्यूज नेटवर्क से संजय सिंह हर कदम सच के साथ !