उत्तर प्रदेशलखनऊ

चलती ट्रेन में सामान चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार:मथुरा GRP ने चोरी की वारदात का 48 घंटे में किया खुलासा !


गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुरा

पुलिस की गिरफ्त में आये चोर दिल्ली और मथुरा के रहने वाले हैं

मथुरा में GRP पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों चोर चलती ट्रेन में चढ़कर गेट के पास वाली सीटों पर बैठे यात्रियों का सामान चोरी कर लेते थे और ट्रेन की चैन पुलिंग कर फरार हो जाते थे। रेलवे पुलिस ने आरोपी चोरों के पास से एक यात्री का चोरी किया सामान बरामद किया है।

20 दिसंबर को दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
20 दिसंबर को मथुरा जीआरपी थाना पर राजेंद्र भारद्वाज नाम का व्यक्ति पहुंचा और शिकायत की कि उसका बैग अज्ञात चोरों ने मालवा एक्सप्रेस ट्रेन से चोरी कर लिया है। बैग में मोबाइल फोन,नगदी के अलावा अन्य जरूरी सामान था। राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम मथुरा जंकशन स्टेशन के पास ही दिया गया है।
चोरों को पकड़ने के लिए लगाई 3 टीम
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुस्ताक ने वारदात के जल्द खुलासे के लिए 3 टीम बनाई। राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीमों ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जिसका परिणाम यह रहा कि वारदात के 48 घंटे बाद ही पुलिस को सफलता मिली और 2 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी गया सामान 3 मोबाइल फोन, पॉवर बैंक, ब्लू टूथ हेड फोन,स्मार्ट वॉच ,मोबाइल फोन चार्जर,चश्मे ,पहचान पत्र और नगदी बरामद की

दिल्ली और मथुरा के चोरों ने दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में अमित पुत्र रमेश निवासी इंडस्ट्रियल एरिया पन्नापुर चौकी के पास थाना हाई वे मथुरा और सचिन पुत्र रणवीर निवासी कंपनी बाग चांदनी चौक दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चोरों के पास से पुलिस ने चोरी गया सामान 3 मोबाइल फोन, पॉवर बैंक, ब्लू टूथ हेड फोन,स्मार्ट वॉच ,मोबाइल फोन चार्जर,चश्मे ,पहचान पत्र और नगदी बरामद की।
आउटर पर ही चढ़ जाते थे ट्रेन में
रेलवे पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर चोरों ने बताया कि वह लोग कॉशन या आउटर पर घूमते रहते हैं। जैसे ही कोई ट्रेन धीमी होती उसमें चढ़ जाते हैं। इसके बाद गेट के पास वाली सीट पर मौजूद किसी यात्री का बैग उठाते हैं और फिर चैन पुलिंग कर मौके से भाग जाते हैं। इसके बाद चोरी करने के बाद मिले सामान को राह चलते व्यक्तियों को कम पैसे में बेच देते हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button