उत्तर प्रदेशलखनऊ

मथुरा D M साहब के आर्डर को भी फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों ने लगाया चूना

मुकेश कुमार गुप्ता

ग्लोबल टाइम्स -7
डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क
(मथुरा यूपी)

मथुरा ।रात 9:30 बजे की एक सनसनीखेज खुलासा लक्ष्मण गोयल जो सरकारी चावल की खरीद कर अन्य राज्यों में सप्लाई करने बाला चावल माफिया के गोदाम पर पड़ा छापा जो टीम अधिकारी पहुंचे थे गोदाम पर सोख रोड पर जो चावल का गोदाम है भारत कारपोरेशन के सामने है पहुंचने वाले अधिकारियों का नाम सुशील कुमार ए आर ओ दूसरे अधिकारी छाता के फूड इंस्पेक्टर मोहन उपाध्याय मैं काफी इंतजार करने के बाद मकान मालिक को बुलाने की कोशिश की मगर मकान मालिक मौके पर नहीं पहुंचे और छापा मारने गई टीम अधिकारियों ने मेन गेट पर सील लगभग 10:00 के करीब रात्रि में लगा दी और अधिकारी उल्टे पैर लोट कर आ गए मगर लगता है कुछ खेला होने वाला है जो मथुरा का व्यापारी एवं चावल माफिया है वह बहुत ही शातिर और चालाक है हो सकता है वह रातों ही रात अपने सरकारी चावल के कट्टो को अपने गोदाम से साफ करके अधिकारियों को दिखा सकता है यहां कोई सरकारी चावल का काम नहीं होता और कह सकता है जिसने भी सूचना दी वह गलत है जिसकी उम्मीद थी वही हुआ सुबह मैन गेट की शील खोल दी गई ऐसा लगता है कि फूड सप्लाई अधिकारी अपना काम कितनी ईमानदारी से काम करते है यू पी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश की प्रधानमंत्री जी के सपनो को फूड सप्लाई के अधिकारी और राशन चावल व्यपारी एवं माफिया कैसे चूना लगा रहे हैं क्या ऐसे अधिकारियों के ऊपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी इन अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करेंगे या नहीं यह सोचने का विषय

Global Times 7

Related Articles

Back to top button