फिक्र ए इंसानियत सोसाइटी के अध्यक्ष द्वारा डॉक्टरों का किया गया सम्मान

Global times 7 news network
कानपुर देहात रूरा कस्बे में फिक्र ए इंसानियत सोसाइटी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद आरिफ व सदस्यों के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर अस्पतालों में डॉक्टरों से मिलकर उन्हें फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया व मरीजों को फल वितरण किया गया बताते चलें कि फिक्र ए इंसानियत सोसाइटी समय-समय पर नेत्र शिविर का आयोजन किया करती हैं रूरा कस्बे में एस एस एस हॉस्पिटल के डॉक्टर मुकेश कुमार व समस्त स्टाफ को माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , साई नाथम हॉस्पिटल के डॉ प्रवीण कुमार कुशवाहा , योगेश वर्मा , डॉ अजय कुमार व समस्त स्टाफ को माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही अभिनव हॉस्पिटल के डायरेक्टर उदयवीर जादौन, डॉक्टर आदित्य राजपूत , डॉक्टर प्रीति त्रिपाठी एमबीबीएस , डॉक्टर ज्ञानेंद्र त्रिपाठी व समस्त स्टाफ को फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और मरीजों को फल वितरण किया वही फिक्र ए इंसानियत सोसायटी के सदस्यों द्वारा रनिया में डॉ रिजवान खान को माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और मरीजों को फल वितरण कर उनसे बातचीत की कार्यक्रम में फिक्र ए इंसानियत सोसाइटी के अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद आरिफ , अमीर अहमद गुलशन , युसूफ खान , मो अयूब एडवोकेट , संजय सिंह, इदरीश अहमद , अफजाल अहमद , रिजवान खान मीडिया ऑफिसर एनएचआरसीसीबी , मोहम्मद तैयब , आदि लोग मौजूद रहे