उत्तर प्रदेशलखनऊ

भीषण बारिश की वजह से सोमवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल व कालेज


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

भीषण वर्षा एवं खराब मौसम के दृष्टिगत जिलाधिकारी नेहा जैन से प्राप्त आदेश के क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने दिनांक 10.10.2022 सोमवार को अधिक वर्षा के चलते अवकाश घोषित किया है।
मौसम की स्थिति को देखते हुए जिला अधिकारी नेहा जैन ने सोमवार को स्कूल बंद करने का फैसला किया है। जिले में भारी बारिश के कारण तमाम परिषदीय व इंटरमीडिएट स्कूलों में पानी भर गया है। वहीं कुछ स्कूलों में भवन जर्जर हैं। वर्षाजनित हादसों को देखते हुए एहितयात के तौर पर जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। दूसरी तरफ छात्र छात्राओं को स्कूल तक आने में परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि सभी तरह के बोर्डों से संचालित कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। 11 अक्टूबर को विद्यालय खोलने से पहले एक बार फिर मौसम पर समीक्षा की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी स्कूलों को डीएम के आदेशानुसार बंद करने का निर्देश दिया है। यदि कोई भी विद्यालय इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button