अपराध पर अंकुश तथा शिकायत निस्तारण में पुलिस अधीक्षक की सराहना

Gt 7 news network Vikas Awasthi head quarter
ककोर
जिला औरैया की कप्तान चारू निगम द्वारा शिकायत के निस्तारण व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए गए। इसी कुशल निस्तारण के लिए आई जी आर एस मैं औरैया पुलिस ने छठवां स्थान प्राप्त किया है ।पुलिस कप्तान ने तय समय अवधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से समस्या को हल किया। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा आइजीआरएस टीम को समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।इस संयुक्त अभियान में शिकायतों की समीक्षा भी होती रही। अभियान के इसी क्रम में जिला औरैया को माह सितंबर में पोर्टल पर कुल 2295 शिकायतें प्राप्त हुई।जिसे बड़ी कुशलता पूर्वक जिला की पुलिस ने 2007 शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कर दिया। निस्तारण में औरैया पुलिस को छठवां स्थान प्राप्त हुआ है। अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस टीमें तैनात प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार पांडे कांस्टेबल हरेंद्र प्रताप सिंह महिला कांस्टेबल रवीना द्वारा किए गए कार्य की सराहना प्रशंसा की गई। औरैया जिला की पुलिस अधीक्षक की टीम को 130 में 127 अंक प्राप्त हुए। जोकि 6वी रैंक के साथ 97.69% रही।