उत्तर प्रदेशलखनऊ

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने रनिया नगर पंचायत का किया भ्रमण, साफ सफाई कराने के दिए सख्त निर्देश

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता ने आज रनिया नगर पंचायत मे भ्रमण किया, भ्रमण में पाया गया कि सफाई व्यवस्था खराब है, नगर पंचायत कार्यालय के सामने ही नालियां भरी हुई पाई गई, इसके अलावा जगह-जगह पॉलिथीन आदि के डंप बने हुए थे, तत्काल सफाई कराए जाने के निर्देश उपस्थित नगर पंचायत अधिकारी को दिए गए और साथ ही साथ दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए, जिस के क्रम में तत्काल सफाई का कार्य प्रारंभ ही करा दिया तथा भविष्य में निरंतर सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया गया, इनके अतिरिक्त बाजार के अंदर वेंडिंग जोन बनाए जाने का निर्देश दिया गया, मौके पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए चबूतरो पर जो कब्जे हैं उन्हें हटाए जाने के निर्देश दिए गए तथा नियमानुसार वेंडिंग जोन की व्यवस्था करा कर लोगों को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया, चटकपुर रोड पर तालाब की भूमि चिन्हित की गई, जिसको सफाई करके तालाब खुदाई का निर्देश दिया गया ताकि छतरपुर की तरफ से जाने वाले पानी को तालाब में आसानी से पहुंचाया जा सके और जलभराव की समस्या ना हो, वहीं उन्होंने गोवंश घूमते हुए पाए जाने पर सिकंदरा, रूरा, झींझक, अकबरपुर के अधिशासी अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगा गया, साथ ही अतिरिक्त गौशाला अस्थाई रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए गए, किसी भी दशा में गोवंश घूमते हुए ना मिले इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
अधिशासी अधिकारी झींझक एवं अधिशासी अधिकारी रूरा का भी स्पष्टीकरण मांगा गया है, क्योंकि उनके यहां भी 5 अक्टूबर को अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के भ्रमण में सड़क पर गोवंश मिले पाए गए थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button