उत्तर प्रदेशलखनऊ

युवक ने घर के अंदर फाँसी लगाकर दी जान

पन्द्रह महीने पहले मृतक की शादी हुई थी,पाँच माह का एक बेटा है

मृतक की माँ का हो चुका निधन,पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतक की पन्द्रह माह पहले शादी हुई थी।
थाना क्षेत्र के गाँव भर्रापुर निवासी बाइस वर्षीय हृदेश ने रविवार की रात किसी समय घर के अंदर बने कमरे में लगे कुंडे से रस्सी का फंदा बनाकर अज्ञात कारणों से आत्म हत्या कर ली।रविवार की रात मृतक के परिजन अलग कमरे में सो गये जबकि मृतक अपने कमरे में अकेला सो रहा था। कमरे की कुंडी अंदर से बन्द थी। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पिता ने झांक कर देखा तो बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था। घर मे चीख पुकार मच गयी। रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर पडोसी व ग्रामीण इकठ्ठे हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा, पंचनामा भरकर शव को पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पन्द्रह महीने पहले ही शादी हुई थी।एक पाँच माह का बेटा है।पत्नी संध्या रविवार को अपने मायके गई थी। रात को ही पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की माँ का स्वर्गवास हो चुका है। मृतक पाँच भाइयों में सबसे बड़ा था। मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाता था। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। बृद्ध पिता बेसुध है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button