जिम्मेदारों की अंदेखियों के घोर आलम में,सरकारी भवन व परिसर बन रहे कुडा घर

प्रभाकर अवस्थी की रिपोर्ट
:- विशुनपुर में पंचायत भवन बना तबेला व सामुदायिक शौचालय के पास फैला कूडा व गंदगी अम्बार
:- पंचायत भवन में बन रहा शौचालय वर्षों से पडा अभी तक अधूरा,जिम्मेदार हुए लापता
कानपुर (चौबेपुर ) ।
विकाश खंड के ग्राम सभा विशुनपुर मजरा दरियापुर गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के लचीले व्यवस्थाक्रम के चलते हाल बहुत बेहाल हैं, गांव में सफाई कर्मियों के अक्सर लापता रहने से गांव की नालियां चोक पडी हैं जिसका आरोप ग्रामीणों ने पंचायत सचिव व प्रधान पर मढा है, आरोप यह भी है कि ग्राम विकाश अधिकारी सलोनी कुशवाहा कभी कबार ही गांव जाती है, जिससे यह समस्यायें व्याप्त हैं । ग्राम पंचायत में बने पंचायत भवन का हाल भी बदतर है भवन परिसर में पयार के बडे ढेर ने पैर पसार रखे हैं, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन में एक शौचालय का निर्माण भी पंचायत निधि से कराया जा रहा था जो आज तक वर्षों से अधूरी पडी हुई है । जिसका किसी अधिकारी को कोई भान नही है।
जिसमें मौका मुआयना किसी भी समय किया जा सकता है । गांव के हालत की सच्चाईयां खद ब खुद बयां कर देगी। पंचायत भवन समीप बना सामुदायिक शुलभ शौचालय की रूप रेखा तो देखने ही लायक बनती है जो स्वछता के नाम पर खर्च होने वाली धनराशि को पूरी तरह से मुंह चिढाते देखा जा सकता है ।
अब यह देखना होगा कि योगी राज के गांव गांव डिजिटल हो रहे पंचायत भवनों की रुप रेखाओं में इस गांव के भी पंचायत भवन की व्यवस्थायें हाईटेक भी हो सकेगी । या फिर ब्लाक से लेकर जिले तक के जिम्मेदार अफसरों की कुर्सियों के नीचे सरकारी भवनों की स्थितियां एक कूडाघर की संज्ञा को दोहराते हुये सिर्फ तबेला बन कर रह जायेंगी । पंचायत भवन व सामुदायिक शुलभ शौचालय से जुडे पूरे प्रकरण को डीपीआरओ के संज्ञान में लाया जा सका है । जल्द ही उचित कार्यवाही किये जाने के संकेत भी प्राप्त हुए हैं।