उत्तर प्रदेशलखनऊ
घाटमपुर में फिर हुआ ट्रैक्टर हादसा

- अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा
- चालक और साथी गंभीर, कानपुर रेफर
3 अक्तूबर
GT-7 न्यूज नेटवर्क
घाटमपुर (कानपुर)। बीते शनिवार की देरशाम साढ़ क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटना के बाद सोमवार को फिर एक हादसा हुआ। जिसमें घाटमपुर थानाक्षेत्र के भीतरगांव रोड चीनी मिल मोड़ के पास एक ट्रैक्टर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक और उसका साथी घायल हुए।
घाटमपुर थानाक्षेत्र के गांव इटर्रा निवासी रानू तिवारी गांव के ही रामस्वरूप कुरील के साथ ट्रैक्टर की मरम्मत कराने पतारा जा रहे थे। जैसे ही रामसारी चीनी मिल की तरफ मुड़े। तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा गिरा। ट्रैक्टर इस तरह गिरा जिसके चारों पहिए ऊपर थे। हादसा देख भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर में फसे चालक और साथी को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी घाटमपुर भिजवाया। डॉक्टरों ने रामस्वरूप कुरील की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर किया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई।
फोटो- पानी भरे गड्ढे में पलटा ट्रेक्टर।